सिद्धू के साथ बैठकों के बीच ही, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ भी अलग से लंबी मंत्रणा की। प्रियंका के साथ मुलाकात की तस्वीर साझा करते हुए सिद्धू ने ट्वीट किया, प्रियंका गांधी जी के साथ लंबी मुलाकात हुई।दिन में प्रियंका से मुलाकात के बाद सिद्धू ने शाम के समय राहुल गांधी के 12 तुगलक लेन आवास पहुंचकर उनके साथ लंबी बैठक की।