गोवा में क्रेश हुआ नौसेना का लड़ाकू विमान MIG 29K, पायलट सुरक्षित

शनिवार, 16 नवंबर 2019 (12:46 IST)
पणजी। नौसेना का विमान MIG 29K रविवार को गोवा में उड़ान भरते ही क्रेश हो गया। बताया जा रहा है कि यह विमान प्रशिक्षण उड़ान पर था। हादसे के बाद दोनों ही पायलट विमान से सुरक्षित बाहर आ गए। 
 


नौसेना के प्रवक्ता कमांडर विवेक मधवाल ने बताया कि मिग -29 K ट्रेनर विमान में इंजन में आग लग गई। पायलट कैप्टन एम शोकखंड और लेफ्टिनेंट कमांडर दीपक यादव सुरक्षित रूप से बाहर निकल गए।

नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान यह हादसा हुआ। यह विमान गोवा में डाबोलिम के पास स्थित आईएनएस हंसा से जुड़ा हुआ है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी