विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान के कब्ज़े वाले कश्मीर में तथाकथित चुनाव के बात मुज़फ्फ़राबाद में एक रैली में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री की टिप्पणियों पर तल्ख प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तान के नेताओं द्वारा जम्मू-कश्मीर के संबंध में 'बहुत उल्टे-पुल्टे' बयान दिए जा रहे हैं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शरीफ़ ने खुद आतंकवादी संगठन हिज़्बुल मुजाहिद्दीन के कमांडर बुरहान वानी को एक शहीद और एक स्वतंत्रता सेनानी कहकर महिमा मंडित किया है। (वार्ता)