दस्तावेज के अनुसार, आईपीओ में 100 करोड़ रुपए तक के नए इश्यू और शेयरधारकों के 1,44,53,774 शेयरों की बिक्री की पेशकश शामिल होगी। मर्चेंट बैंकिंग के सूत्रों ने बताया कि इस आईपीओ से 500 करोड़ रुपए की पूंजी जुटने का अनुमान है।
जो शेयरधारक शेयरों की बिक्री की पेशकश करेंगे उनमें बिल्ड इंडिया कैपिटल एडवाइजर्स एलएलपी, केनरा बैंक, इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड, इंवेस्टकॉर्प प्राइवेट इक्विटी फंड-1, जेपी कैपिटल सर्विसेज लिमिटेड, नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट, ओमान इंडिया ज्वएंट इंवेस्टमेंट फंड और पंजाब नेशनल बैंक शामिल हैं।