NEET UG Re-Exam: नीट-स्नातक में जिन 1,563 अभ्यर्थियों को पहले कृपांक दिए गए थे, उनमें से 813 अभ्यर्थी रविवार को दोबारा परीक्षा में शामिल हुए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद 7 केंद्रों पर दोबारा परीक्षा आयोजित की गई। 5 मई को नीट-स्नातक की परीक्षा के दौरान जिन 6 केंद्रों पर परीक्षा देर से शुरू हुई वहां समय की हानि की भरपाई के लिए कृपांक दिए गए थे।
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कम से कम 52 प्रतिशत - 1,563 उम्मीदवारों में से 813 - रविवार को पुनः परीक्षा में शामिल हुए। मेडिकल प्रवेश परीक्षा में कथित अनियमितताओं को लेकर उठे विवाद के बीच एनटीए ने रविवार को 17 अभ्यर्थियों को परीक्षा देने से रोक दिया जो पांच मई को बिहार के केंद्रों पर परीक्षा देने पहुंचे थे।