राहुल से मिले NEET परीक्षार्थी, गांधी ने कहा- हम करेंगे आपकी रक्षा

शुक्रवार, 21 जून 2024 (23:34 IST)
NEET candidates met Rahul Gandhi: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-स्नातक में कथित अनियमितताओं से जुड़े विवाद के बीच कहा है कि वह संसद के आगामी सत्र में इस विषय को व्यक्तिगत रूप से उठाएंगे। उन्होंने नीट परीक्षा के कुछ अभ्यार्थियों के साथ बातचीत से संबंधित वीडियो में यह टिप्पणी की। इन अभ्यर्थियों ने राहुल गांधी से मुलाकात की थी। ALSO READ: NEET मुद्दे को लेकर राहुल गांधी का कटाक्ष, मनोवैज्ञानिक रूप से टूट चुके हैं PM मोदी
 
मोदी देख रहे हैं तमाशा : राहुल गांधी ने अभ्यर्थियों से मुलाकात के वीडियो के साथ 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि नीट देने वाले हज़ारों छात्र अपने परिवारों के साथ भयंकर गर्मी में सड़क पर हैं और नरेन्द्र मोदी चुपचाप तमाशा देख रहे हैं। उन्हें भरोसा दिलाता हूं कि इस संघर्ष में सड़क से लेकर संसद तक 'इंडिया' आपके साथ है। ALSO READ: सुप्रीम कोर्ट ने NEET काउंसलिंग टालने से किया इंकार, NTA और केंद्र को जारी किया नोटिस
 
उन्होंने वीडियो में कहा कि अगर सरकार आपकी (छात्र) रक्षा नहीं कर सकती, तो विपक्ष आपकी रक्षा करेगा। मैं व्यक्तिगत रूप से यह मुद्दा संसद में उठाऊंगा और सरकार पर पूरा दबाव डालेंगे। कांग्रेस ने नीट के मुद्दे को लेकर शुक्रवार को सभी राज्य मुख्यालय में प्रदर्शन भी किया।
क्या कहा विद्यार्थियों ने : राहुल गांधी से मिलने आए विद्यार्थियों ने कहा कि नीट की परीक्षा से फिर से करवाई जाए, एनटीए एक्जाम कंडेक्ट न करे, एजुकेशन सिस्टम पर ध्यान दिया जाना चाहिए और पेपर लीक की इन्क्वायरी होनी चाहिए। जवाब में राहुल गांधी ने कहा कि यदि आप ठीक से प्रेशर डालेंगे तो चीजें बदलेंगी। पॉवर आपके ही हाथ में है। एक छात्र ने कहा कि हमारे सोशल मीडिया अकाउंट बैन किए जा रहे हैं, यूट्‍यूब से वीडियो हटाए ज रहे हैं। ALSO READ: अटल सेतु में दरारें, PM मोदी ने किया था उद्‍घाटन, भाजपा ने कांग्रेस के दावे को झूठा बताया
 
भ्रष्टाचार की खुली छूट : पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने 'एक्स' पर पोस्ट किया कि भाजपा राज में शिक्षा माफ़िया को भ्रष्टाचार की खुली छूट है। 7 वर्षों में 70 पेपर लीक हुए हैं और 2 करोड़ युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ हुआ है। नीट परीक्षा ‘पेपर लीक’ घोटाला, युवाओं के प्रति मोदी सरकार की घोर उदासीनता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन हुआ। कांग्रेस युवाओं की आवाज़ जमकर उठाएगी। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी