नेपाल सहित उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में भूकंप

सोमवार, 28 नवंबर 2016 (09:36 IST)
नेपाल में सोमवार तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए जिनकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.5 मापी गई।  नेपाल के साथ ही बिहार के कुछ हिस्सों में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.4 बताई जा रही है और इसका केंद्र नेपाल बताया जा रहा है।
पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की इकाई राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि भूकंप सुबह पांच बजकर पांच मिनट पर 10 किलोमीटर की गहराई में आया। नेपाल के नेशनल साइज्मोलॉजिकल सेंटर ने बताया कि भूकंप का केंद्र काठमांडो से करीब 150 किलोमीटर पूर्व में एवरेस्ट क्षेत्र के निकट सोलुखुम्बु जिले में था। भूकंप की तीव्रता 5.6 मापी गई।
 
भूकंप पीड़ित हिमालयी देश में अप्रैल 2015 में आए भूकंप के बाद से चार से अधिक तीव्रता के 475 झटके महसूस किए है। जानमाल के किसी प्रकार के नुकसान की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं है। काठमांडो और मध्य एवं पूर्वी नेपाल के अन्य हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।
 
इधर, सोमवार तड़के बिहार पटना, गोपालगंज और पूर्वी चंपारण में भूकंप के झटके महसूस किए गए। सूचना के अनुसार, सोमवार की सुबह करीब 5 बजकर 8 मिनट पर बिहार में भूकंप के झटके महसूस किये गए। हालांकि, भूकंप के इस झटके से अभी तक बिहार में जानमाल के नुकसान और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। बेतिया और मधुबनी में लोगों ने इसे साफ महसूस किया।

वेबदुनिया पर पढ़ें