नई दिल्ली। श्रद्धा वालकर हत्याकांड में नया खुलासा हुआ है। ताजा जानकारी के मुताबिक पुलिस ने एक हथियार बरामद किया है, संभवत: इस हथियार से आफताब ने श्रद्धा के टुकड़े किए थे। इसके साथ पुलिस ने श्रद्धा की अंगूठी भी बरामद की है। बताया जा रहा है कि यह अंगूठी आफताब ने दूसरी लड़की को दे दी थी।
दूसरी ओर, आरोपी आफताब का पोलीग्राफ टेस्ट तीसरे दिन भी जारी है। इससे पहले 2 दिन उसका पोलीग्राफी टेस्ट हो चुका है। आफताब अमीन पूनावाला की शेष पॉलीग्राफ जांच रोहिणी में विधि-विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) में हो रही है। पूनावाला सुबह नौ बजकर 50 मिनट पर एफएसएल पहुंचा और जांच सत्र सुबह करीब 11 बजे शुरू हुआ।
एफएसएल, रोहिणी में अपराध दृश्य प्रबंधन विभाग के प्रमुख संजीव गुप्ता ने कहा कि जब आखिरी सत्र हुआ था तो स्वास्थ्य से जुड़ा कोई मसला आ गया था, जिससे कुछ सत्र संतोषजनक नहीं थे। हमारी लैब और नार्को जांच के लिए पूरी तैयारी हो गई है। उन्होंने कहा कि जांच के दौरान आफताब सहयोग कर रहा है या नहीं, यह हम जांच एजेंसी को बताएंगे क्योंकि यह गोपनीय मामला है।
24 घंटे सीसीटीवी निगरानी : पूनावाला की जांच के तीन सत्र हो चुके हैं और आखिरी सत्र शुक्रवार को तीन घंटे तक चला था। इस जांच को लाई डिटेक्टर के नाम से भी जाना जाता है। पूनावाला तिहाड़ जेल संख्या चार में है। जब वह आया तो उसकी स्वास्थ्य जांच की गई तथा कोई दिक्कत नहीं थी। उसे अलग कोठरी में रखा गया है और उसकी 24 घंटे सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है।
पूनावाला ने वालकर (27) की कथित तौर गला घोंटकर हत्या कर दी थी। इसके बाद उसने शव के 35 टुकड़े करके उन्हें करीब तीन सप्ताह तक दक्षिणी दिल्ली के महरौली में स्थित अपने घर में 300 लीटर के फ्रिज में रखे रखा और फिर एक-एक करके वह टुकड़े अलग-अलग जगह फेंकता रहा। उसे 12 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था। (वेबदुनिया/एजेंसी)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala