NIA ने मेरठ में छापा मारा, हथियार तस्कर गिरफ्तार

सोमवार, 12 जुलाई 2021 (08:34 IST)
नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने उत्तरप्रदेश के मेरठ से एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि गिरफ्तार तस्कर जबरन वसूली के एक मामले में संलिप्त था जिसमें एक खालिस्तानी आतंकवादी का भी नाम सामने आया है। अधिकारी ने बताया कि एनआईए ने मोहम्मद आसिफ अली (32) को गिरफ्तार कर उसके परिसर की तलाशी ली।

ALSO READ: NIA ने ली लश्कर के गिरफ्तार आतंकियों के घर की तलाशी, कई आपराधिक दस्तावेज जब्त
 
एनआईए के अधिकारी ने बताया कि यह मामला पंजाब पुलिस को मिली सूचना से जुड़ा हुआ है। पंजाब पुलिस को सूचना मिली थी कि अरशदीप सिंह और रमनदीप सिंह (दोनों फिलहाल विदेश में हैं) ने एक गिरोह बनाया है और पंजाब के उद्योगपतियों को धमकी देकर पैसे वसूल रहे हैं।

ALSO READ: NIA करेगी जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर हुए विस्फोट की जांच, भारत ने United Nations में उठाया ड्रोन का मामला
 
अधिकारी ने बताया कि एनआईए अब इस मामले की जांच कर रहा है और शनिवार को मेरठ में तलाशी अभियान के दौरान 2 देशी पिस्तौल, 10 कारतूस, एक मोबाइल फोन, 2 सिम कार्ड और एक मेमोरी कार्ड बरामद किया गया है। इसके बाद एनआईए ने हथियार तस्कर अली को गिरफ्तार किया।
 
अधिकारी ने बताया कि गगनदीप नामक व्यक्ति अली से हथियार खरीदता था और उन्हें कमलजीत शर्मा और उसके सहयोगियों को मुहैया कराता था। इस सिलसिले में कमलजीत शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है। एनआईए के अधिकारी ने बताया कि इन हथियारों का इस्तेमाल पंजाब में होता था। अधिकारी ने बताया कि एनआईए ने इस मामले से जुड़े एक अन्य हथियार तस्कर परमजीत सिंह के मेरठ स्थित परिसर की भी तलाशी ली। वहां से नौ लाख रुपए नकद, मोबाइल फोन और आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए गए हैं।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी