इससे पहले इस मामले में 4 और लोगों को पकड़ा गया था। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान नंद नगरी के रहने वाले राहुल उर्फ चार्ली (23) और हिमांशु (21), मेहताब (52) के अलावा फिरोज के रूप में की गई है। गोलीबारी की यह घटना गुरुवार को उत्तरी दिल्ली के फिल्मिस्तान रोड पर हुई थी।