नई दिल्ली। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने गुरुवार को केरल में इस्लामिक स्टेट (IS) के एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करने का दावा किया। धार्मिक स्थलों और नेताओं पर बड़े हमले की साजिश का भी खुलासा हुआ है। त्रिशूर में 3 स्थानों और केरल के पलक्कड़ जिले में एक स्थान पर छापे मारे गए। जांच एजेंसी के एक प्रवक्ता ने कहा कि मॉड्यूल के एक सदस्य को तमिलनाडु से गिरफ्तार किया गया है, जबकि केरल में संदिग्ध आरोपी के चार स्थानों पर छापेमारी की गई है।
एजेंसी ने प्रतिबंधित वैश्विक आतंकी समूह आईएस के मॉड्यूल के भंडाफोड़ को बड़ी सफलता करार देते हुए कहा कि विश्वसनीय जानकारी और जांच के आधार पर, एक आरोपी की गिरफ्तारी के बाद केरल पुलिस के आतंकवाद-रोधी दस्ते (एटीएस) के साथ चार स्थानों पर छापेमारी की गयी।
प्रवक्ता ने कहा कि अगले दिन (19 जुलाई), आसिफ के साथ-साथ तीन अन्य लोगों के घरों पर छापेमारी की गयी, जिनकी पहचान सैयद नबील अहमद, त्रिशूर के शियास टीएस और पलक्कड़ के रईस के रूप में हुई है। इन छापों के दौरान डिजिटल उपकरण और आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए गए।