एएनआई ने पन्नू की जो संपत्तियां जब्त की हैं, उनमें अमृत जिले में स्थित पन्नू के पैतृक गांव खानकोट में स्थित 46 कनाल कृषि भूमि और उससे जुड़ी संपत्ति तथा चंडीगढ़ के सेक्टर 15 सी में स्थित उसका एक मकान शामिल है। जब्ती के बाद पन्नू का इस संपत्ति पर अधिकार समाप्त हो गया है। इस संपत्ति पर अब सरकार का कब्जा होगा। इससे पहले भी 2020 में भी पन्नू की संपत्तियां कुर्क की गई थीं।
कहा जाता है कि पन्नू ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के सहयोग से संगठन सिख फॉर जस्टिस का गठन किया था, जो कि भारत में प्रतिबंधित है। इतना ही नहीं पन्नू ने कनाडा में रहने वाले हिंदुओं को धमकी दी है और कहा है कि वे कनाडा छोड़ दें।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala