पीएम मोदी ने वाराणसी को दी क्रिकेट स्टेडियम की सौगात (Live Updates)

शनिवार, 23 सितम्बर 2023 (10:50 IST)
23 september updates : बनारस में पीएम मोदी, मथुरा में राधाष्‍टमी पर बड़ा हादसा,  डूसू चुनाव, रमेश बिधूड़ी के बयान पर बवाल समेत इन खबरों पर रहेगी सबकी नजर। पल पल की जानकारी...


02:20 PM, 23rd Sep
पीएम मोदी ने वाराणसी में क्रिकेट स्टेडियम की नींव रखी। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर ने पीएम मोदी को गिफ्ट की टी शर्ट। इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि भगवान शिव की थीम पर बनेगा स्टेडियम। क्रिकेट के जरिए दुनिया जुड़ रही। काशी जैसा आनंद कही नहीं। एक चांद पर शिवशक्ति स्थान, दूसरा काशी में। ये स्टेडियम पूर्वांचल के युवाओं के लिए वरदान बनेगा।

02:16 PM, 23rd Sep
नागपुर में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-वयस्त। राहत और बचाव कार्य के लिए सेना के 2 कॉलम तैनात।

11:44 AM, 23rd Sep
राधा जन्मोत्सव के दौरान दर्शन करने के लिए आए 2 श्रद्धालुओं की दम घुटने से मौत। ये हादसा शनिवार सुबह लाडली जी मंदिर में अभिषेक के दर्शन के दौरान हुआ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर जताया दुख।

11:01 AM, 23rd Sep
नागपुर में आफत की बारिश, सड़कों पर चली नाव, NDRF ने संभाला मैदान। प्रशासन ने की स्कूल, कॉलेजों की छुट्टी।

11:00 AM, 23rd Sep
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) चुनाव के लिए शनिवार को मतगणना आरंभ हो गई और सभी चार पदों- अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव तथा संयुक्त सचिव के लिए नतीजे जल्द ही घोषित किए जाएंगे। डूसू चुनाव के लिए 24 उम्मीदवार मैदान में हैं।

10:57 AM, 23rd Sep
संसद के नए भवन में विशेष सत्र के दौरान बसपा सांसद दानिश अली पर भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी की असंसदीय टिप्पणी पर बवाल मचा हुआ है। विपक्ष ने इस मामले में बिधूड़ी की सदस्यता रद्द करने की मांग की है। वहीं भाजपा ने इस मामले में अपने सांसद को नोटिस जारी कर उनसे जवाब मांगा है। इस बीच शशि थरूर ने पीएम मोदी और संघ प्रमुख मोहन भागवत से सार्वजनिक रूप से ऐसे विचारों को खारिज करने की मांग की।

10:54 AM, 23rd Sep
 
बनारस में अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी