NIA की 4 राज्यों में 30 स्थानों पर रेड

मंगलवार, 12 मार्च 2024 (11:16 IST)
नई दिल्ली। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने आतंकवादियों और कुख्यात अपराधियों की साठगांठ के मामले की जांच के तहत मंगलवार को चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में छापे मारे।
 
एनआईए की पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और मध्य प्रदेश में 30 स्थानों पर बड़े पैमाने पर छापेमारी की कार्रवाई जारी है।
 

NIA raids 30 places in Punjab, Haryana, Rajasthan, MP, Chandigarh in terrorist-gangster nexus case

Read @ANI Story | https://t.co/ZOdOH1e3Ce#NIA #Punjab #Haryana #Rajasthan #MadhyaPradesh #Chandigarh pic.twitter.com/RtT1QTSieZ

— ANI Digital (@ani_digital) March 12, 2024
एनआईए के एक प्रवक्ता ने पहले कहा था कि आतंकवाद और माफिया के इस प्रकार के नेटवर्क और उनकी मदद करने वाले बुनियादी ढांचे को नष्ट करने के अपने प्रयासों के तहत, एनआईए ने हालिया महीनों में कई लक्षित रणनीतियां अपनाई हैं जिनमें आतंकवादी गतिविधियों से अर्जित आय से प्राप्त संपत्तियों की कुर्की और जब्ती भी शामिल है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी