घोटाला खुला, गीतांजलि समूह की वेबसाइट बंद

सोमवार, 19 फ़रवरी 2018 (20:09 IST)
नई दिल्ली। पीएनबी घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी के मामा मेहुल चौकसी नीत गीतांजलि समूह की वेबसाइट घोटाले के खुलासे के बाद से ही बंद पड़ी है।


वेबसाइट के होमपेज पर लगातार 'अंडर कंस्ट्रक्शन' का बोर्ड लगा हुआ है। साथ ही संदेश में लिखा है कि असुविधा के लिए खेद है। हमारी वेबसाइट पर इस समय नियमित मरम्मत का काम चल रहा है। उल्लेखनीय है कि पिछले कई दिनों से वेबसाइट पर यही संदेश दिख रहा है।
 
 
ग्यारह हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के इस घोटाले के मामले में गीतांजलि समूह की कंपनियों पर भी गाज गिरी है। केंद्रीय जांच ब्यूरो समूह की 18 कंपनियों के बैलेंसशीट खंगाल रहा है। आरोप पत्र में समूह की प्रमुख कंपनी गीतांजलि जेम्स के साथ तीन कंपनियों के नाम शामिल हैं। इस मामले में दोनों मामा-भांजा देश से फरार हैं। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी