क्या होती है क्यूरेटिव पिटीशन : क्यूरेटिव पिटीशन, पुनर्विचार याचिका से थोड़ी अलग होती है। इस याचिका में फैसले की जगह पूरे केस में उन मुद्दों या विषयों को चिह्नित किया जाता है, जिसमें उन्हें लगता है कि इस पर एक बार फिर ध्यान देने की आवश्यकता है।
निर्भया के साथ 16 दिसंबर 2012 को सामूहिक दुष्कर्म कर उसकी बाद में हत्या कर दी गई थी। इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था, जिनमें एक नाबालिग आरोपी भी था। उसे 3 साल के लिए सुधारगृह में रखा गया था, जहां से वह रिहा हो चुका है। एक आरोपी रामसिंह ने तिहाड़ जेल में फांसी लगा ली थी।