केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के महाराष्ट्र विकास आघाडी (MVA) उम्मीदवार के रूप में लोकसभा चुनाव लड़ने के निमंत्रण को अपरिपक्व और हास्यास्पद करार देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) में चुनाव के लिए उम्मीदवारों के चयन की एक प्रणाली है।
ठाकरे के एक हालिया बयान के संदर्भ में पूछे जाने पर गडकरी ने ने कहा कि शिवसेना नेता को भाजपा नेताओं के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है।
ठाकरे ने पिछले सप्ताह एक रैली में कहा था कि गडकरी को महाराष्ट्र की क्षमता दिखानी चाहिए और दिल्ली के सामने झुकने के बजाय इस्तीफा दे देना चाहिए।
उन्होंने कहा था कि हम एमवीए (महाराष्ट्र विकास आघाडी) उम्मीदवार के रूप में उनकी जीत सुनिश्चित करेंगे।
गडकरी ने कहा कि ठाकरे का सुझाव अपरिपक्व और हास्यास्पद है। भाजपा में उम्मीदवारों को टिकट देने की एक व्यवस्था है।
उन्होंने कहा कि ठाकरे का सुझाव आगामी लोकसभा चुनावों के लिए महाराष्ट्र में टिकट वितरण पर भाजपा की चर्चा से काफी पहले आया है।
उन्होंने द्वारका एक्सप्रेस-वे के 19 किलोमीटर लंबे हरियाणा खंड को जनता के लिए खोले जाने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान बातचीत में यह टिप्पणी की।
गडकरी ने विश्वास जताया कि भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को लोकसभा चुनाव में 400 से अधिक सीट मिलेंगी।
उन्होंने द्वारका एक्सप्रेस-वे को एक अत्याधुनिक परियोजना करार दिया और कहा, सरकार ने द्वारका एक्सप्रेस-वे के ठेके देने में अनुमान के मुकाबले निर्माण लागत में 20 प्रतिशत की बचत की है।
गडकरी ने यह भी कहा कि दिल्ली और आसपास के इलाकों में सड़क, राजमार्ग और एक्सप्रेस-वे के निर्माण के लिये 65,000 करोड़ रुपए की परियोजनाएं हैं।
उन्होंने कहा कि इनमें से 35,000 करोड़ रुपए की परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं और शेष दिसंबर तक पूरी हो जाएंगी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को द्वारका एक्सप्रेस-वे के 19 किलोमीटर लंबे हरियाणा खंड का उद्घाटन किया था। इससे राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर दिल्ली और गुरुग्राम के बीच यातायात प्रवाह में सुधार होगा और भीड़ भी कम होगी। इससे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलने का अनुमान है।।
द्वारका एक्सप्रेस-वे की कुल लंबाई 29 किमी है, जिसमें से 18.9 किमी हरियाणा में, जबकि शेष 10.1 किमी दिल्ली में है। भाषा