वरिष्ठ भाजपा नेता और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी अपनी बेबाक बयानबाजी के लिए भी जाने जाते हैं। पुणे में पिंपरी चिंचवाड़ टाउनशिप में पुर्नोत्थान समरसता गुरुकुलम की ओर से आयोजित कार्यक्रम में गडकरी ने कहा कि उनके क्षेत्र में जातिवाद के लिए कोई जगह नहीं क्योंकि उन्हें चेतावनी दे रखी है कि जो भी जाति की बात करेगा उसे वे पीटेंगे। हालांकि यह बयान उन्होंने मजाकिया अंदाज में दिया।
गडकरी ने पिछले साल दिसंबर में कहा था कि नेतृत्व को जीत के साथ ही हार की जिम्मेदारी भी लेनी चाहिए। उनका यह बयान राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों में बीजेपी की हार के बाद आया था। हालांकि बाद में उन्होंने कहा कि उनके बयान का गलत मतलब निकाला गया। उनके सोच समझकर चुनावी वादे के बयान ने भी काफी सुर्खियां बटोरी थी।