फूलपुर संसदीय क्षेत्र ने कुल 19 चुनाव देखे हैं जिनमें दो उप-चुनाव भी शामिल हैं। पंडित जवाहरलाल नेहरू ने यहां से लगातार 1952, 1957 और 1962 का चुनाव जीते और दूसरे रामपूजन पटेल जो 1984, 1989 और 1991 में इस सीट से हैट्रिक बनाई है। यह रिकॉर्ड अभी तक तीसरा कोई नहीं तोड़ पाया। पटेल एक बार कांग्रेस के टिकट पर और दो बार जनता दल के टिकट से विजयी रहे।
फूलपुर संसदीय क्षेत्र में ओबीसी वोटर सबसे अधिक हैं। इनमें भी पटेल मतदाताओं की संख्या सबसे ज्यादा है। फूलपुर की सोरांव, फाफामऊ, फूलपुर और शहर पश्चिमी विधानसभा सीट ओबीसी बाहुल्य हैं। इनमें कुर्मी, कुशवाहा और यादव वोटर सबसे अधिक हैं।