तेजस्वी ने किया 10 लाख नौकरियों का वादा, क्या बोले नीतीश कुमार?

शुक्रवार, 12 अगस्त 2022 (12:25 IST)
पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उपमुख्‍यमंत्री तेजस्वी यादव के 10 लाख नौकरियों के वादे पर एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि यह सही है और हम इसके लिए पूरा प्रयास करेंगे।
 
नीतीश ने यह बात उस सवाल के जवाब में कही जिसमें उनसे तेजस्वी यादव के 10 लाख नौकरियों के बारे में पूछा गया था।

इससे पहले तेजस्वी प्रसाद यादव ने गुरुवार को रोजगार से जुड़े अपने वादे पर बड़ा बयान देते हुए कहा था कि उनकी नवगठित सरकार 2020 में विधानसभा चुनाव के दौरान किए गए 10 लाख नौकरियां देने के वादे को पूरा करेगी।
 
उन्होंने दावा किया कि उनके बॉस नीतीश कुमार ने संबंधित अधिकारियों को रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश जारी किए हैं। आप बिहार को एक महीने के भीतर सरकारी नौकरी देने वाले सबसे बड़े राज्य के रूप में देखेंगे।
 
उल्लेखनीय है कि बुधवार को नीतीश कुमार ने 8वीं बार बिहार के मुख्‍यमंत्री के रूप में शपथ ली। तेजस्वी यादव ने मंत्री के रूप में शपथ ली। वे राज्य के उपमुक्‍यमंत्री बनाए गए हैं।
Koo App

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी