जनता दल (यूनाइटेड) के नेता नीतीश ने कहा कि हम लोग विपक्षी दलों की एकजुटता का काम कर रहे हैं। दिल्ली में सभी लोगों से अच्छी बातचीत हुई है। विपक्षी एकजुटता को लेकर सभी पार्टियों के नेताओं के साथ चर्चा हो रही है, आगे भी चर्चा होगी। इसके बाद एकजुट होने को लेकर निर्णय लिया जाएगा। अभी हम लोग उसी काम में लगे हुए हैं।
विपक्षी दलों की एकजुटता को लेकर भाजपा के सवाल उठाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कौन क्या सवाल उठाता है, उससे हमें कोई लेना नहीं है। उन लोगों की बातों का कोई मतलब नहीं है। खबर छपवाने के लिए वे लोग बोलते रहते हैं। उन लोगों की बातों पर कुछ भी टिप्पणी करने की जरूरत नहीं है।
कई दलों के नेताओं से मिले नीतीश : दरअसल, विपक्षी एकजुटता की कवायद को बृहस्पतिवार को उस वक्त गति मिलती दिखी जब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वामपंथी नेताओं सीताराम येचुरी और डी राजा के साथ मुलाकात की तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रमुख शरद पवार ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे एवं पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ मंत्रणा की। दूसरी तरफ, भाजपा ने विपक्षी नेताओं की मुलाकातों को लेकर तंज किया कि 2024 में प्रधानमंत्री पद के लिए रिक्ति नहीं है।
नीतीश ने बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी। इन बैठकों में यह तय किया गया कि अधिक से अधिक विपक्षी दलों को एक मंच पर लाने के साथ साथ देश के लिए विपक्ष का दृष्टिकोण सामने रखा जाएगा। (एजेंसी/वेबदुनिया)