NMC ने किया स्पष्ट, नए मेडिकल कॉलेज व सीट बढ़ाने संबंधी कोई फैसला नहीं हुआ

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शुक्रवार, 12 अप्रैल 2024 (09:17 IST)
नई दिल्ली। राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग (एनएमसी) ने गुरुवार को कहा कि उसने अब तक 2024-25 शैक्षणिक वर्ष के लिए किसी भी नए मेडिकल कॉलेज या मेडिकल पाठ्यक्रमों में स्नातक या स्नातकोत्तर सीटों की संख्या में वृद्धि को मंजूरी नहीं दी है।

ALSO READ: पीएम मोदी का पलटवार, रेगिस्तान में भी कोई नहीं रहता, क्या उसे भी दे दोगे?
 
एनएमसी ने किया खबरों को खारिज : एनएमसी ने सीट बढ़ाने के संबंध में मीडिया में आई खबरों को खारिज करते हुए कहा कि इस शैक्षणिक वर्ष के लिए प्राप्त आवेदन अभी भी प्रक्रियाधीन हैं। एनएमसी ने एक सार्वजनिक नोटिस में कहा कि मामले में कोई भी निर्णय लिए जाने पर तुरंत एनएमसी की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा।

ALSO READ: Weather Updates: चिलचिलाती धूप से मिलेगी राहत, कई राज्यों में होगी बारिश, IMD का अपडेट
 
सीट में वृद्धि को मंजूरी नहीं दी : नोटिस में कहा गया कि मेडिकल असेसमेंट एंड रेटिंग बोर्ड (एमएआरबी), एनएमसी ने शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए अब तक किसी भी नए मेडिकल कॉलेज या विभिन्न मेडिकल पाठ्यक्रमों में स्नातक या स्नातकोत्तर सीट में वृद्धि को मंजूरी नहीं दी है। एनएमसी ने कहा कि हाल में प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में नए मेडिकल कॉलेज की स्थापना और विभिन्न मेडिकल पाठ्यक्रमों में स्नातक या स्नातकोत्तर सीटों को मंजूरी के संबंध में आई खबरें फर्जी हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी