Petrol Price Today: पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं, जानिए 4 महानगरों में क्या हैं भाव

Webdunia
सोमवार, 3 जनवरी 2022 (08:40 IST)
नई दिल्ली। आज सोमवार के लिए सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑइल ने पेट्रोल और डीजल के नए भाव जारी कर दिए हैं। नए साल के पहले सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार को कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। लगभग 1 महीने से ईंधन कीमतें स्थिर बनी हुई हैं। नए भावों के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज 1 लीटर पेट्रोल का भाव 95.41 रुपए और डीजल 86.67 रुपए प्रति लीटर है।

ALSO READ: बड़ी खबर, दुपहिया वाहन चालकों को नए साल में तोहफा, पेट्रोल 25 रुपए सस्ता मिलेगा
 
दिल्ली में पेट्रोल 95.41 रुपए और डीजल 86.67 रुपए प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 109.98 रुपए और डीजल 94.14 रुपए प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपए और डीजल 91.43 रुपए प्रति लीटर और कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपए और डीजल 89.79 रुपए प्रति लीटर के भाव रहा।
 
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत को कम करने के लिए केंद्र सरकार नए प्‍लान पर काम कर रही है। 
प्रतिदिन हर सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है तथा सुबह 6 बजे से ही नए भाव लागू हो जाते हैं।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख