नई दिल्ली। दिल्ली की वायु गुणवत्ता गुरुवार को 'बहुत खराब' श्रेणी में बनी रही और आगामी 2 दिन भी इसमें कोई सुधार होने की उम्मीद नहीं है। शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह नौ बजे 342 रहा। बुधवार को शहर में 24 घंटे का औसत एक्यूआई 373 था। यह मंगलवार को 367, सोमवार को 318 और रविवार को 268 था।
केंद्र सरकार की दिल्ली के लिए वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली ने बताया कि वायु गुणवत्ता के शनिवार तक 'बेहद खराब' श्रेणी में बने रहने की आशंका है। उसने पहले कहा था कि चार दिसंबर से सात दिसंबर के बीच इसके 'गंभीर' श्रेणी में पहुंचने का पूर्वानुमान है। शहर का वेंटिलेशन इंडेक्स (वायु संचार सूचकांक) गुरुवार को 3,000 वर्गमीटर प्रति सेकेंड रहने का अनुमान है।