रामनवमी के अवसर पर 8,300 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाली परियोजनाओं की आधारशिला रखने और राष्ट्र को समर्पित करने के बाद अपने संबोधन में मोदी ने कहा कि भगवान राम का सुशासन राष्ट्र निर्माण की नींव है। संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य की डीएमके सरकार और सीएम एमके स्टालिन पर तंज कसा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कुछ लोगों को केवल रोने की आदत होती है। उन्होंने बताया कि तमिलनाडु की रेल परियोजनाओं के लिए आवंटित धन लगभग सात गुना बढ़ गया है।