राज्यसभा सचिवालय को भेजे गए एक संवाद में गृह मंत्रालय ने कहा कि उसने पृथक-वास के लिए ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया है, यद्यपि कुछ राज्यों ने घरेलू हवाई यात्रियों को आगमन पर कुछ दिन के लिए पृथकवास में रहना अनिवार्य किया है।
सूत्रों ने कहा कि नायडू ने सचिवालय से इस बारे में पूछा था जिसने इस संदर्भ में गृह मंत्रालय को पत्र लिखा था।सात जुलाई 2020 को राज्यसभा सचिवालय के लिखे पत्र के संदर्भ में गृह मंत्रालय ने कहा, इस संदर्भ में, यह सूचित किया जाता है कि ऐसा कोई प्रावधान गृह मंत्रालय के आदेश में नहीं है जिसके तहत घरेलू विमान यात्रियों को आगमन पर पृथकवास में जाना पड़े।
मंत्रालय ने कहा, हालांकि, कुछ राज्यों ने ऐसी बंदिशें लागू कर रखीं हैं जो स्थिति के उनके आकलन के आधार पर हैं।(भाषा)