पश्चिम बंगाल में गंगा के मैदानी हिस्से में पिछले 6 दिन से लू की स्थिति बनी हुई है जबकि तटीय आंध्रप्रदेश में 4 दिन से और बिहार में 3 दिन से ऐसी स्थिति है। मौसम विभाग ने कहा कि पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में बने पश्चिमी विक्षोभ से मंगलवार से उत्तर-पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी से कुछ राहत मिलेगी।
पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान में 18 से 20 अप्रैल के दौरान अलग-अलग हल्की बारिश होने की संभावना है। 18 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश का अनुमान है, वहीं हिमाचल प्रदेश एवं उत्तराखंड में 18-19 अप्रैल को भारी वर्षा की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 2-3 दिन में हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब में भी कहीं-कहीं ओलावृष्टि हो सकती है।
आंध्रप्रदेश में बुधवार तक लू की चेतावनी : अमरावती (महाराष्ट्र) से मिले समाचार के अनुसार उत्तरी आंध्रप्रदेश और इसके दक्षिणी तटीय क्षेत्रों में सोमवार से बुधवार तक लू चलेगी। मौसम विभाग ने सोमवार को एक बयान में यह जानकारी दी। विभाग के अनुसार राज्य में विशेष रूप से श्रीकाकुलम, विजयनगरम, विशाखापत्तनम, अनाकापल्ले, काकीनाडा, कोनासीमा, कृष्णा, एनटीआर, बापतला, गुंटुरु और पालनाडु जिलों के लिए चेतावनी जारी की गई है।
अल्लूरी सीताराम राजू जिले में 7 मंडलों, अनाकापल्ले और एनटीआर जिलों के 15-15 मंडलों, पूर्वी गोदावरी में 8, एलुरु में 4, गुंटुरु और कृष्णा में 6-6 तथा काकीनाडा के 9 मंडलों में लू की स्थिति रहने की संभावना है।
राज्य के 116 मंडलों में से अल्लूरी सीताराम राजू जिले के नेल्लीपाका और चिंतूर में सोमवार को तापमान 45.5 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। एपीएसडीएमए के अनुसार रविवार को अनाकापल्ली जिले के 11 मंडलों और काकीनाडा तथा विजयनगरम में 3-3 मंडलों में भीषण लू चल रही थी। एपीएसडीएमए के प्रबंध निदेशक बीआर आम्बेडकर ने लू की स्थिति के पूर्वानुमान के मद्देनजर लोगों को आवश्यक सावधानी बरतने की सलाह दी है।(भाषा)