आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि 29 दिसंबर तक के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, आयकर विभाग ने अपने सभी छापों में कुल 4313.79 करोड़ रुपए की अघोषित आय का पता लगाया है और 554.6 करोड़ रुपए की नकदी और आभूषण जब्त किए हैं।
उन्होंने बताया कि इन छापों में विभाग ने 106.89 करोड़ रुपए की नई मुद्रा (अधिकतर 2000 रुपए के नोट) और 91.99 करोड़ रुपए के आभूषण इत्यादि भी जब्त किए हैं। इस प्रकार आयकर विभाग ने 29 दिसंबर तक कुल 4,313.79 करोड़ रुपए की अघोषित आय पकड़ी है।