पटना। राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए नरेंद्र मोदी पर सहारा और बिड़ला समूह से धन पाने के आरोप पर कहा कि प्रधानमंत्री स्वयं इसका जवाब दें, नहीं तो इसकी जांच उच्चतम न्यायालय की निगरानी में कराई जानी चाहिए।
लालू ने कहा कि राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी पर जो आरोप लगाए हैं वह ‘भूकम्प से भी बड़ा भूकम्प’ है। उन्होंने रुपया देने की तिथि तथा किसने दिया इस प्रमाण देने की बात कही है। प्रधानमंत्री स्वयं जवाब दें और यदि यह गलत है तो राहुल के खिलाफ मानहानि का मुकदमा करें। राहुल द्वारा लगाए गए आरोप की उच्चतम न्यायालय की निगरानी में उच्चस्तरीय जांच कराए जाने का ऐलान करें।