उल्लेखनीय है कि पिछले साल नंवबर में सरकार ने 500 और 1,000 रुपए के नोटों को बंद कर दिया था। इसके स्थान पर 2,000 रुपए और 500 रुपए का नया नोट लाया गया था, लेकिन 1,000 रुपए के नोट को सरकार ने वापस नहीं उतारा।
हैदराबाद की एक स्थानीय खबर देने वाली एप कंपनी वे2ऑनलाइन ने अपने सर्वेक्षण के आधार पर दावा किया है, सर्वेक्षण में शामिल करीब 69% लोगों ने 1,000 रुपए के नोट की वापसी के पक्ष में मत दिया है।