मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक ने बुधवार को कहा कि नोटबंदी का फैसला व्यापक चर्चा के बाद किया गया, न कि जल्दबाजी में। इसके साथ ही बैंक ने नकदी संकट से निपटने के लिए नई मुद्रा की लगातार आपूर्ति करने का वादा भी किया है।
केंद्रीय बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल ने यहां कहा, यह (नोटबंदी का) फैसला जल्दबाजी में नहीं किया बल्कि यह कदम व्यापक विचार-विमर्श के बाद उठाया गया। उन्होंने कहा कि इस पहल में गोपनीयता का पूरा ध्यान रखा गया तथा केंद्रीय बैंक व सरकार को इससे आम जनता को होने वाली तात्कालिक दिक्कतों का भान था तथा इन्हें दूर करने के लिए हरसंभव कदम उठाए गए हैं।