हिरासत में लिए गए लोगों की पहचान 34 वर्षीय जैदास विलास तेलावने, 32 वर्षीय सुरेश मांजी फाटक, 46 वर्षीय इकबाल करीम पटेल, 31 वर्षीय महेश वसंत पटेल और 40 वर्षीय जुबेर निजामुद्दीन पटेल के रूप में की गई है। जब्त की गई नकदी आयकर विभाग के अधिकारियों को सौंप दी गई है, जो इस मामले की आगे की जांच कर रहे हैं। (भाषा)