मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने सोशल मीडिया पर केंद्रीय बैंक के नाम से जारी कथित निर्देशों के प्रति बैंकों तथा आम नागरिकों को सावधान रहने की सलाह दी है।
रिजर्व बैंक ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि ऐसी रिपोर्ट मिली है कि सोशल मीडिया पर कुछ असामाजिक तत्व रिजर्व बैंक द्वारा जारी निर्देशों के नाम पर ऐसी खबरें डाल रहे हैं जिससे आम लोग तथा बैंककर्मी दुविधा में पड़ रहे हैं।
केंद्रीय बैंक ने कहा कि इसी वजह से बैंकों तथा आम लोगों को सावधान रहने की सलाह दी जाती है तथा वे आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किए गए या रिजर्व बैंक की आधिकारिक ई-मेल से प्राप्त निर्देशों को ही सही मानें।
बैंकों तथा लोगों को सलाह दी जाती है कि वे सोशल मीडिया जैसे गैरआधिकारिक या असुरक्षित माध्यमों पर भरोसा न करें, जहां ऐसी बातें प्रचलित हो जाती हैं जिनकी न ही पुष्टि हो पाती है और न ही उन पर भरोसा किया जा सकता है। (वार्ता)