सीतारमण ने दी लोकसभा में जानकारी, देश में 32 लाख करोड़ रुपए मूल्य के नोट चलन में

सोमवार, 19 दिसंबर 2022 (18:46 IST)
नई दिल्ली। केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को कहा कि देश में 2 दिसंबर 2022 तक कुल 31.92 लाख करोड़ रुपए की कीमत के नोट चलन में थे, जो इससे पहले के साल की तुलना में 7.98 प्रतिशत अधिक हैं। उन्होंने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।
 
सीतारमण ने कहा कि आर्थिक वृद्धि और ब्याज दर के स्तर समेत कई सूक्ष्म आर्थिक कारकों पर मुद्रा की मांग निर्भर करती है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार का मिशन कम नकदी वाली अर्थव्यवस्था की तरफ बढ़ना है ताकि कालेधन की उत्पत्ति और प्रसार को रोका जा सके तथा डिजिटल अर्थव्यवस्था को बढ़ावा दिया जा सके।
 
वित्तमंत्री ने बताया कि सरकार और रिजर्व बैंक ने कम नकदी वाली अर्थव्यवस्था और डिजिटल लेन-देन को प्रोत्साहित करने के लिए कई कदम उठाए हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी