Rajasthan : CM गहलोत का बड़ा ऐलान- अब 500 रुपए में मिलेगा LPG सिलेंडर

सोमवार, 19 दिसंबर 2022 (18:01 IST)
जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) की गहलोत सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। अब 1 अप्रैल से राज्य के लोगों को 500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर मिलेगा। यह 1 अप्रैल से शुरू होगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने अलवर के मालाखेड़ा में एक जनसभा में इसका ऐलान किया। 
 
मुख्यमंत्री गहलोत ने ऐलान किया कि 1अप्रैल से BPL और उज्ज्वला योजना के अंतर्गत आने वाले लोगों को 500 रुपए में मिलेगा। गहलोत ने कहा कि देश में महंगाई की मार से जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। 
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उज्ज्वला योजना के नाम पर नाटक किया था। रसोई गैस सिलेंडर 1036 रुपए में मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि बजट से पहले मैं एक ऐलान कर रहा हूं कि कि 1 अप्रैल से बीपीएल और उज्जवला योजना में आने वाले परिवारों को 500 रुपए प्रति सिलेंडर की दर से देंगे। राजस्थान, मध्यप्रदेश जैसे बड़े राज्यों में 2023 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। Edited by Sudhir Sharma

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी