सरकार बनते ही एक्शन में नीतीश, RJD के स्पीकर को भेजा अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 29 जनवरी 2024 (09:33 IST)
Bihar news: बिहार में पल्टी मारकर एक बार फिर से बीजेपी के साथ सरकार बनाने वाले नीतीश कुमार जमकर चर्चा में हैं। अब तक RJD के साथ सरकार में रहे नीतीश ने अब RJD के बडे नामों के खिलाफ एक्शन शुरू कर दिया है। दरअसल सरकार बनते ही नीतीश कुमार ने RJD के स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस जारी कर दिया है।

बता दें कि फिलहाल बिहार विधानसभा के स्पीकर का पद अवध बिहारी चौधरी (राजद विधायक) के पास है। विधानसभ अध्यक्ष को पद से हटाने के लिए बीजेपी के नन्दकिशोर यादव सहित कई अन्य विधायकों ने विधानसभा सचिव को अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस भेजा है। माना जा रहा है कि इस्तीफा नहीं देने पर अवध बिहारी चौधरी को बहुमत से हटाने को तैयारी की जा रही है।

बिहार में विधानसभा के दलगत स्थिति की बात करें तो एनडीए गठबंधन के पास 128 विधायक हैं तो वहीं विपक्षी महागठबंधन के पास 114 विधायक हैं। बिहार विधानसभआ के स्पीकर अवध बिहारी चौधरी हैं जो कि राजद कोटे से हैं। उनके खिलाफ 128 विधायकों के होने से उनका हटना तय माना जा रहा है।
Edited by Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख