नई दिल्ली। बढ़ती महंगाई का असर चौतरफा दिखाई दे रहा है। गर्मी से राहत देने वाला नींबू के अब 300 रुपए प्रति किलो से भी ज्यादा भाव हो गए। जिन राज्यों में नींबू नग से मिलता है, वहां नींबू 10 से 15 रुपए में मिल रहा है। दरअसल, बढ़ते तापमान के साथ दिल्ली से लेकर मुंबई तक नींबू महंगे भाव में ही मिल रहा है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली के विभिन्न बाजारों में नींबू 230 रुपए से 350 रुपए प्रति किलो मिल रहा है। नोएडा में जहां 320 रुपए प्रतिकिलो का भाव है, वहीं गाजीपुर में तुलनात्मक रूप से कम 230 रुपए किलो के भाव से मिल रहा है। दुकानदारों की मानें तो बीते हफ्ते नींबू 200 रुपए प्रतिकिलो के भाव में आसानी से मिल रहा था।
दूसरी ओर, राजस्थान के कोटा में नींबू के दाम 10 दिन पहले 60-70 रुपए किलो थे, जो आज बढ़कर 250-280 रुपए किलो तक पहुंच गए हैं। यहां नींबू ही नहीं अन्य सब्जियों के दाम भी बढ़ गए हैं। भिंडी, गिलकी, लोकी आदि के दाम भी 15 रुपए से बढ़कर 70 से 80 रुपए तक पहुंच गए हैं। जयपुर, जोधपुर आदि शहरों की स्थिति भी इससे इतर नहीं है।
क्यों बढ़ रहे हैं नींबू के दाम : दरअसल, गर्मी के मौसम में नींबू की मांग तुलनात्मक रूप से ज्यादा बढ़ जाती है। इसके साथ ही इन दिनों नवरात्रि चल रही हैं। इस दौरान भी लोग नींबू का प्रयोग उपवास आदि की सामग्री में ज्यादा करते हैं। इसके अलावा नवरात्रि में तंत्र-मंत्र के लिए भी नींबू की मांग बढ़ जाती है।