तेज प्रताप यादव के सपने में अब आए भगवान राम, कहा मैं अयोध्या नहीं आऊंगा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

सोमवार, 15 जनवरी 2024 (11:11 IST)
Bhagwan ram in tej pratap's dream : अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का पूरे देश को इंतजार है। देश के साथ दुनियाभर से लोग अयोध्या पहुंचेंगे। बता दें कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होगी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अन्य गणमान्य लोग शामिल होंगे। प्राण प्रतिष्‍ठा से पहले ही पूरे देश का माहौल 'राम मय' हो गया है। बता दें कि रामलला की प्राण प्रतिष्‍ठा कार्यक्रम के लिए राम मंदिर ट्रस्ट द्वारा 7,000 से अधिक अतिथियों को आमंत्रित किया।
इस बीच तेज प्रताप यादव ने एक कार्यक्रम में कहा है कि चुनाव ख़त्म होते ही राम को भुला दिया जाता है... क्या यह अनिवार्य है कि वह 22 जनवरी को आएंगे? राम चार शंकराचार्यों के सपने में आए थे। राम जी मेरे सपने में भी आए और कहा कि वह नहीं आएंगे, क्योंकि यह पाखंड है। यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। हालांकि इसमें कितनी सचाई है वेबदुनिया इसकी पुष्टि नहीं करता है।

तेज प्रताप के भाई और बिहार के उपमुख्‍यमंत्री तेजस्‍वी यादव ने अभी तक इस पर कोई टिप्‍पणी नहीं की है। वहीं, विपक्षी बीजेपी का भी इस मुद्दे पर कोई बयान सामने नहीं आया है। हालांकि, रामलला की प्राण प्रतिष्‍ठा कार्यक्रम को लेकर देश भर में राजनीति हो रही है। बीजेपी और केंद्र सरकार पर आरोप भी लगाए जा रहे हैं। तेज प्रताप ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि जब चुनाव आते हैं, तो मंदिर का मुद्दा उछाला जाता है। चुनाव खत्म होते ही मंदिर की बात नहीं की जाती है।

यह पहली बार नहीं है कि तेज प्रताप के सपने में कोई आया है। बता दें कि इससे पहले भी तेज प्रताप के सपने में कई लोग आ चुके हैं। उनके सपने में नेताजी मुलायम सिंह यादव भी आ चुके हैं। अब राम भगवान आए हैं और उनसे कहा है कि यह सब जो हो रहा है ये पाखंड है और में अयोध्या नहीं जाऊंगा। 
Edited By Navin Rangiyal

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी