अब उमंग एप पर पासबुक देख सकेंगे पेंशनभोगी

शुक्रवार, 4 मई 2018 (07:53 IST)
नई दिल्ली। पेंशनभोगी अब अपना पेंशन पासबुक उमंग एप के जरिये मोबाइल फोन पर देख सकते हैं। 
 
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने पेंशनभोगियों के लिए विशेष सेवा शुरू किए जाने की घोषणा की है।
 
श्रम मंत्रालय के बयान के अनुसार पेंशनभोगी पेंशन पासबुक उमंग एप के जरिये देख सकेंगे। ईपीएफओ इस साल अगस्त से कागज रहित हो रहा है और सभी सेवाएं आनलाइन होंगी। 

इस तरह जानें अपना बैलेंस : सबसे पहले उमंग एप को अपने मोबाइल पर डाउनलोड करें। इसके बाद यूएएन संख्या दर्ज कर लॉग इन करें। लॉग इन होते ही एक ऑनलाइन फॉर्म खुलेगा। इसमें पेंशनधारक को अपना पीपीओ नंबर, जन्मतिथि सबमिट करना होगी। इसके बाद ओटीपी जनरेट होगा, जो आपके रजिस्टर्ड नंबर पर आएगा। ओटीपी दर्ज करते ही पेंशन खाते से जुड़ी जानकारी सामने आ जाएगी। आप इसे अपने मोबाइल पर डाउनलोड भी कर सकेंगे। 
 
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन उमंग एप के जरिये विभिन्न ई - सेवाएं उपलब्ध करा रहा है। सरकार ने पिछले साल उमंग एप की शुरुआत की। इसके जरिए विभिन्न सरकारी सेवाएं एक जगह दी जा रही है। यह गैस बुकिंग, आधार, फसल बीमा, ईपीएफ तथा राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली के लिये साझा प्लेटफार्म है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी