एनटीपीसी के समूह महाप्रबंधक (सुपर थर्मल पॉवर स्टेशन) के. श्रीधर ने कहा कि वित्त वर्ष 2017-18 के दौरान इस संयंत्र ने 1,617.82 करोड़ यूनिट बिजली का उत्पादन किया है। यह इसके पहले के सर्वाधिक स्तर तथा वित्त वर्ष 2016-17 के 1,594.77 करोड़ यूनिट से 2.63 प्रतिशत अधिक है।
उन्होंने कहा कि कहलगांव संयंत्र ने युवाओं को 6 महीने का प्रशिक्षण देने के लिए हाजीपुर स्थित केंद्रीय प्लास्टिक आभियांत्रिकी संस्थान के साथ करार किया है। इस पर करीब 20 लाख रुपए का खर्च आएगा और यह अगले महीने से शुरू होगा। इस कार्यक्रम से प्रशिक्षित युवाओं के पास कौशल होगा जिससे वे प्लास्टिक आभियांत्रिकी में रोजगार पा सकेंगे।
श्रीधर ने कहा कि इसके अलावा हम रेलवे तथा बैंकिंग क्षेत्रों में रोजगार तलाश रहे युवाओं के कोचिंग का खर्च वहन कर उनकी आर्थिक मदद कर रहे हैं। इस मुहिम पर करीब 10 लाख रुपए खर्च होंगे। कहलगांव संयंत्र ने राष्ट्रीय स्तर पर चल रहे स्वच्छता अभियान में भी योगदान दिया है। हमने अब तक 94 शौचालय बनाए हैं तथा 217 तैयार हो रहे हैं।