यह उपग्रह एक हाई पावर एस-बैंड संचार उपग्रह है, जो अपनी श्रेणी में दूसरा है। भारत इससे पहले जीसैट-6 लांच कर चुका है। यह नया उपग्रह, अगस्त 2015 से धरती की कक्षा में चक्कर लगा रहे जीसैट-6 की मदद के लिए भेजा गया है। इस नए उपग्रह में ज्यादा ताकतवर संचार पैनल्स और उपकरण लगाए गए हैं। इस उपग्रह में लगा छह मीटर का कॉम्पैक्ट एंटीना धरती पर कहीं से भी उपग्रह के जरिये कॉलिंग को आसान बना देगा। (वार्ता)