नई दिल्ली। भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) के ओमिक्रोन (Omicron) वैरिएंट संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 40 हो गई है। पहले यह संख्या 38 थी, लेकिन सोमवार शाम महाराष्ट्र में 2 और मामले सामने आने के बाद यह संख्या 40 हो गई है। ओमिक्रोन वैरिएंट 8 राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों में पहुंच चुका है।
दोनों मरीजों में बीमारी के लक्षण नहीं थे और वे टीके की दोनों खुराक ले चुके थे। दोनों ने दुबई की यात्रा की थी। इसके मुताबिक, मरीजों के तीन करीबी संपर्कों का पता लगाकर उनकी जांच की गई और तीनों संक्रमित नहीं पाए गए। भारत में ओमिक्रोन के आधे मामले महाराष्ट्र से हैं।
इसके साथ ही दूसरे नंबर पर राजस्थान में 9 मामले सामने आए हैं, जबकि गुजरात और कर्नाटक में 3-3, दिल्ली में 2 तथा चंडीगढ़, केरल और आंध्र प्रदेश में 1-1 मामला सामने आया है।