हफीज के बकौल, जनवरी में भी कश्मीर आने वालों ने नया रिकॉर्ड बनाया था। हालांकि वे जनवरी महीने की संख्या मुहैया करवाने की स्थिति में नहीं थे पर कहते हैं कि अब साइंटिफिक तरीके से इन आंकड़ों को एकत्र किया जा रहा है ताकि यह भी पता लगाया जा सके कि किस उम्र के पर्यटक को कौनसा इलाका ज्यादा पसंद आया, ताकि उसी के मुताबिक वहां सुविधाएं और बढ़ाई जा सकें। यह भी सच है कि वैष्णोदेवी आने वाले श्रद्धालुओं ने भी इस बार नया रिकॉर्ड बनाया है।
पिछले साल के मुकाबले इस साल जनवरी व फरवरी में 1.39 लाख श्रद्धालु ज्यादा आए। पिछले साल दोनों महीनों में आने वालों की संख्या 7.99 लाख थी तो इस बार यह बढ़कर 9.38 लाख तक पहुंच गई है। इस साल जनवरी में 5.24 लाख श्रद्धालु आए, जो पिछले साल के जनवरी महीने से 85 हजार ज्यादा थे तो इसी तरह फरवरी में आने वालों की संख्या 4.14 लाख थी जो पिछले साल की बनिस्बत 53 हजार अधिक है।