द न्यूज़ मिनट में प्रकाशित खबर के अनुसार, सेबाश्चियन चर्च छोड़ना चाहती हैं और यह सभी जानते हैं कि चर्च विद्रोहियों के साथ ज्यादा दयालु नहीं। इस साल जनवरी में मैरी ने चर्च छोड़ने का इरादा किया। उन्हें केरल स्थिति सायरो-मालाबार चर्च के चेरथुंगल नसराथुभवन कांवेंट में अपने सीनियर के व्यवहार से तकलीफ थी।