केरल, तमिलनाडु और लक्षद्वीप में भारी तबाही मचाने के बाद सोमवार को चक्रवाती तूफान ओखी ने गुजरात और महाराष्ट्र की ओर रुख कर लिया है। मौसम विभाग ने दोनों राज्यों को अलर्ट जारी किया है। तूफान के डर से गुजरात में भाजपा प्रमुख अमित शाह की रैलियां भी रद्द कर दी गई है।
मौसम विभाग की ओर से सोमवार को जारी अलर्ट के मुताबिक, तूफान चार दिसंबर की रात में दक्षिणी गुजरात और सौराष्ट्र में दस्तक देगा। पांच दिसंबर को सूरत, वलसाड, भरूच, तापी, सोमनाथ आदि क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है। छह दिसंबर की दोपहर तक बारिश जारी रहेगी।
तूफान के कारण अध्यक्ष अमित शाह की मंगलवार को होने वाली राजुला, माहुवा और शिहोर में रैलियों को रद्द कर दिया है। अमित शाह के अलावा राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की रैली भी रद्द हो गई है. वसुंधरा को माजूरा, सूरत में रैली को संबोधित करना था.
इसी तरह मुंबई और पुणे में सोमवार शाम से बारिश शुरू हो गई है। ठाणे, रायगढ़, ग्रेटर मुंबई, नासिक, अहमदनगर और पुणे जिलों में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने दोनों राज्यों में समुद्र किनारे रहने वाले लोगों को सतर्क रहने को कहा है। तूफान के कारण केरल, तमिलनाडु और लक्षद्वीप में करीब 26 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि सैकड़ों लोग अभी तक लापता हैं।