चीन की तारीफ करने वाले कश्मीरियों को उमर अब्दुल्ला ने चेताया, कहा गूगल कर लो पहले...

बुधवार, 17 जून 2020 (13:53 IST)
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्‍यमंत्री और दिग्गज कश्मीरी नेता उमर अब्दुल्ला उन लोगों को कड़ी फटकार लगाई है जो चीन की तारीफ कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि भारत-चीन के सैनिकों के बीच झड़प के बाद सोशल मीडिया पर मिलीजुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। 
 
ऐसे लोग जो चीन की तारीफ कर रहे हैं, उन्हें लताड़ लगाते हुए उमर अब्दुल्ला ने कहा कि चीन की तारीफ करने से पहले चीन में रह रहे उइगर मुस्लिमों की स्थिति के बारे में भी पता लगा लें। उमर के इस ट्‍वीट के बाद जहां उन्हें लोगों का समर्थन मिला, वहीं कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल भी किया। 
 
बिलाल जलील ने उमर को रिट्‍वीट करते हुए कहा कि भारत में भी मुस्लिमों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया जाता, लेकिन चीन से तो दूर ही रहो। वहीं, रहीम खान ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि आपने ऐसा कहा। डॉ. दानिश बशीर ने उन्हें अपराधी शासक बताया। 
 
मोहम्मद सोहा नामक ट्‍विटर हैंडल से लिखा कि कश्मीरियों को यह गूगल करने की जरूरत है कि आपके शासनकाल में क्या हुआ। सभा अख्तर ने उमर का समर्थन करते हुए कहा कि यह सही है। वहीं, मीर इरफान ने पूछा कि पाकिस्तान के बारे में आपके क्या विचार हैं? एक अन्य ट्‍विटर हैंडल से उमर के ट्‍वीट को अप्रत्याशित बताया गया।
 
अरुण शर्मा ने ट्‍वीट कर कहा कि आप जो कह रहे हैं वाकई अविश्वसनीय है। वहीं, अमित सिंह ने कहा कि सिर्फ कश्मीरियों को ही नहीं आपको पाकिस्तानियों को भी चेतावनी देनी चाहिए। वे आपको सुनते हैं और चीन से बहुत ज्यादा प्रभावित हैं। वहीं, अंबरीना सईद ने कहा कि भाजपा के गुंडाराज की तुलना में उइगर मुस्लिम बहुत अच्छे हैं। क्या आप अनुच्छेद 370 को भूल गए। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी