Darshan of Vaishnodevi Mata: वैष्णो देवी तीर्थस्थल में बढ़ती भीड़ के एक करोड़ का आंकड़ा पर करने की उम्मीद से वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के अधिकारियों तथा कटड़ा के व्यापारियों में खुशी का माहौल है पर इस यात्रा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं में बढ़ती भीड़ के कारण नाखुशी का माहौल है। ऐसा इसलिए है क्योंकि जैसे जैसे भीड़ बढ़ती है तो गुफा के भीतर स्थित माता की पिंडियों के दर्शनों का समय कम होता जाता है। और अगर आप नववर्ष मनाने के लिए वैष्णो देवी की यात्रा पर आ रहे हैं तो पहले रहने की व्यवस्था जरूर कर लें वरना भटकना पड़ेगा। ऐसा इसलिए है क्योंकि वैष्णो देवी में नववर्ष मनाने की चाहत रखने वालों ने पहले ही जो बुकिंग करवा ली हुई है उसके चलते 28 दिसंबर से लेकर अगले साल के पहले हफ्ते तक न ही वैष्णो देवी भवन में कोई कमरा आपको खाली मिलेगा और न ही कटड़ा के बेस कैम्प में।
दर्शन का समय और घट सकता है : यह शिकायत भक्तों को कई सालों से है पर अभी तक शिकायत दूर नहीं हुई है। उनकी शिकायत पवित्र गुफा के भीतर माता की पिंडियों के दर्शनार्थ मिलने वाले समय को लेकर है। गुफा के भीतर भक्तों को पिंडियों के दर्शन मात्र 3 से 4 सेकंड के लिए ही होते हैं। अब जबकि श्राइन बोर्ड को उम्मीद है कि आने वालों की संख्या एक करोड़ के आंकड़े को पार कर लेगी तो ऐसे में यह समय और कम हो जाएगा क्योंकि इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया जा सका है।
गौरतलब है कि आधार शिविर कटड़ा में सामान्य से लेकर पांच सितारा तक करीब दो सौ होटल सहित करीब 350 गेस्ट हाउस हैं। बोर्ड प्रशासन का आधार शिविर कटड़ा में निहारिका कांप्लेक्स व त्रिकुटा भवन भी है। इसी तरह पर्यटन विभाग द्वारा भी पर्यटन केंद्र सहित यात्री निवास यात्रियों के लिए बनाए गए हैं। कुल मिलाकर कटड़ा में 45 से 55 हजार श्रद्धालुओं के रूकने की व्यवस्था है।
रोज 10 हजार से ज्यादा श्रद्धालु पहुंच रहे हैं : वर्तमान में 10,000 से 18,000 श्रद्धालु प्रतिदिन दर्शनार्थ पहुंच रहे हैं। श्राइन बोर्ड के सीईओ अंशुल गर्ग का कहना है कि जैसे-जैसे यात्रा में बढ़ोतरी हो रही है, श्रद्धालुओं के लिए सुविधाओं में भी निरंतर विस्तार किया जा रहा है। अंशुल गर्ग उम्मीद जताते थे कि एक बार फिर वैष्णो देवी की यात्रा का आंकड़ा एक करोड़ की संख्या को पार करेगा।
गर्ग के मुताबिक वैष्णो देवी की यात्रा करने वालों की संख्या 2022 से लगातार तीसरे साल 9 मिलियन को पार कर गई है। कटड़ा के होटलवालों के अनुसार, दिसम्बर के अंतिम सप्ताह के लिए 90 फीसदी से अधिक बुकिंगें हो चुकी हैं। यही कारण था कि श्राइन बोर्ड के अधिकारी और व्यापारी संख्या में बढ़ोतरी होने की उम्मीद लगाए बैठे थे और श्राइन बोर्ड सर्दियों में आने वालों के लिए अधिक से अधिक सुविधाएं प्रदान करने की तैयारियों में जरूर जुटा था।