एक अन्य आरोपी अब्दुल मोमीन पीर के वाहन को बारामूला से आते समय रोका गया। पीर से पूछताछ और उसकी निशानदेही पर 15 किलोग्राम हेरोइन और 1.15 करोड़ रुपए नकद बरामद हुए। एनआईए ने बयान में कहा, एनआईए ने 2020 के कश्मीर में मादक पदार्थ की तस्करी से अर्जित धन से आतंकवाद फैलाने के मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है।
एनआईए ने कहा, वह आतंकवाद के वित्त पोषण के लिए मादक पदार्थों की तस्करी से धन अर्जित करने की पाकिस्तान स्थित प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों की साजिश से जुड़ा है। एनआईए ने 23 जून, 2020 को मामला पुनः दर्ज किया और अब तक 15 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किए हैं। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour