उल्लेखनीय है कि दिल्ली में प्याज की कीमतें 70 से 80 रुपए प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गई हैं। इसी बीच, केन्द्र सरकार ने सस्ती दरों पर प्याज उपलब्ध करवाने की व्यवस्था की है।
एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक राजधानी में 22 रुपए प्रति किलो की दर से प्याज उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। इसके लिए लंबी-लंबी कतारें लग रही हैं।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने भी सोमवार को दिल्लीवासियों के लिए 24 रुपए प्रतिकिलो की दर से प्याज उपलब्ध करवाने की घोषणा की थी, लेकिन उससे पहले केन्द्र सरकार ने यह व्यवस्था कर केजरीवाल की योजना पर पानी फेर दिया है। उल्लेखनीय है कि दिल्ली में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।