हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर संसद में विपक्ष का प्रदर्शन, खरगे बोले- 'पीएम मोदी क्यों नहीं तोड़ते चुप्पी'

Webdunia
सोमवार, 6 फ़रवरी 2023 (10:52 IST)
नई दिल्ली, विपक्ष दल हिंडनबर्ग और अदाणी समूह की जांच के लिए जेपीसी की मांग पर अड़ा हुआ है और दोनों सदनों में हंगामे की वजह से बजट सत्र के पहले सप्ताह में कोई कामकाज नहीं हो पाया है। आज भी संसद में इस मुद्दे पर हंगामे के आसार हैं।

बता दें कि हिंडनबर्ग रिपोर्ट आने के बाद लगातार इस पर राजनीति और बयानबाजी जारी है। अब हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर संसद में भी हंगामे के आसार नजर आ रहे हैं। कांग्रेसी कार्यकर्ता आज SBI और LIC के कार्यालयों के बाहर प्रदर्शन भी करेंगे।

अदाणी समूह पर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को लेकर आज विपक्षी दल संसद भवन के बाहर प्रदर्शन किया। विपक्षी दल अदाणी समूह के खिलाफ धोखाधड़ी और शेयरों में हेराफेरी के आरोपों की संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके अलावा कांग्रेसी कार्यकर्ता आज SBI और LIC के कार्यालयों के बाहर प्रदर्शन भी करेंगे। इससे पहले इस मुद्दे पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्षी दलों की नारेबाजी के बीच शुक्रवार को संसद के दोनों सदनों को स्थगित कर दिया गया था। 
edited by navin rangiyal/ Bhasha

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख